Atal Pension Yoajana Hindi | Atal Pension Yoajana Online | Atal Pension Yojana 2022 | atal pension yojana sbi

APY 2023:- भारत सरकार (Government of India) द्वारा श्रमिकों के लिए अनेक प्रकार की हित कारी योजनाएं शुरू की जा रही है। उन्ही में से एक है अटल पेंशन योजना (APY) इसकी शुरुआत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1 जून 2015 को मुख्यता असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए की गई थी |

Atal Pensi0on yojana kya hai

Atal Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है। लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। पेंशन की राशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश एवं उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। इसके अलावा असामयिक मृत्यु की दशा में लाभार्थी के परिवार को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

अटल पेंशन योजना (APY) 2023

जब भी हम पेंशन के बारे में सुनते है, तो सरकारी कर्मचारियों, बृद्धा पेंशन या बिकलांग व विधवा पेंशन आदि के बारे में दिमाग में आता है। लेकिन केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए एक पेंशन योजना शुरू की है। इसमें शामिल होने के लिए लिए उम्र 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष है। आपको 60 वर्ष की उम्र तक प्रीमियम राशि जमा करनी होगी। इसे बाद आपको न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम 5000 रूपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

योजना में आप जितनी कम उम्र में शामिल होंगे, प्रीमियम राशि भी आपको उतनी ही कम देनी पड़ेगी। आप अटल पेंशन योजना का सब्सक्रिप्शन आसानी से ले सकते है। आपके पास केवल बैंक खाता होना चाहिए। आप अपने बैंक जाकर वहां पर एक आवेदन फॉर्म भरकर इसे शुरू कर सकते है। आपके द्वारा जमा कि गयी प्रीमियम राशि को आप टेक्स बचत में दिखा सकते है। इसके अलावा परिवार में एक से अधिक लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

Atal Pension Yojana Highlights

केंद्र सरकार द्वारा यह योजना जून 2015 में शुरू की गयी थी। 2015 से अब तक करोड़ों लोगों द्वारा इस योजना में रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है। Atal Pension Yojana के अंतर्गत कुल खातो की संख्या 4 करोड़ के पार हो चुकी है। मार्च 2022 तक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 99 लाख अकाउंट खोले गए हैं। जिसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत कुल खातों की संख्या 4.01 करोड हो गई है।

इस बात की जानकारी यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस द्वारा 21 अप्रैल 2022 को प्रदान की गई। कुल एनरोलमेंट में से 71% इनरोलमेंट पब्लिक सेक्टर बैंक से, 19% एनरोलमेंट रीजनल रूरल बैंक से, 6% प्राइवेट सेक्टर बैंक से तथा 3% पेमेंट एवं स्मॉल बैंक के माध्यम से किए गए हैं।

31 मार्च 2022 तक किए गए कुल एनरोलमेंट में से 80% खाताधारकों द्वारा ₹1000 रुपए का पेंशन प्लान का विकल्प का चयन किया गया है एवं 13% खाताधारकों द्वारा ₹5000 की पेंशन प्लान का चयन किया गया है। कुल सब्सक्राइबर में से 44% सब्सक्राइबर महिलाएं हैं एवं 56% साइबर पुरुष है। खाताधारकों में से 45% खाताधारकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।

1.योजना का नाम अटल पेंशन योजना।
2.किसकी योजना है।केंद्र सरकार।
3.कब शुरू हुई थी।जून 2015 
4.लाभार्थी भारतीय नागरिक। 
5.योजना में प्रवेश की आयु18 से 40 वर्ष।
6.पेंशन कब मिलेगी 60 वर्ष के बाद। 
7.आधिकारिक वेबसाइट Atal Pension Yojana
Table Of APY Yojana

Atal Pension Yojana Registration Eligibility

अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता : अटल पेंशन योजना APY हेतु प्रवेश की उम्र 18 से 40 वर्ष है। इसके लिए कोई भी भारतीय नागरिक जो इस उम्र सीमा के अंदर आता है, वह इसके लिए पात्र हो जाता है। योजना की परिपक्वता 60 वर्ष पुरे होने पर होती है। आपको 60 वर्ष तक प्रीमियम राशि देनी होगी। उसके बाद आपको 1000 से 5000 रुपये के बीच पेंशन प्राप्त होगी। प्रीमियम राशि उम्र कम होने पर प्रीमियम राशि भी कम है। और जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है, प्रीमियम राशि भी बढ़ती जाती है। 

अटल पेंशन योजना के बिंदु:-

पेंशन की जब बात की जाती है, तो हमारे दिमाग में सरकारी कर्मचारी या निजी क्षेत्र के कर्मचारियों का नाम आता है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना शुरू करने के बाद अब प्रत्येक वह व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है, जिसे किसी प्रकार के पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता है। इसके लिए आपको अटल पेंशन योजना के लिए बैंक या बीमा कंपनी के माध्यम से अपना सब्सक्रिप्शन लेना होता है। अटल पेंशन से संबधित सभी मुख्य बिंदु नीचे दिए गए है।

  • इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गयी थी। इस योजना के लिए आप 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर अपना सब्सक्रिप्शन ले सकते है।
  • योजना के अंतर्गत आपको 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर आपको 1000, 2000, 3000, 4000 व 5000 रूपये की पेंशन दी जाती है। (आपके प्लान के अनुसार।)
  • पेंशन राशि आपके द्वारा लिए गए सब्सक्रिप्शन पर निर्भर करती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवदेक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र के अनुसार आपको न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष के लिए प्रीमियम देना होता है। (उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में इसका सब्सक्रिप्शन लेता है, तो उसे 42 वर्ष तक प्रीमियम देना होता है, और यदि 40 वर्ष की उम्र में सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे केवल 20 वर्ष ही प्रीमियम देना होता है।

(APY) Atal Pension Yojana Benefits अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर लाभ :-

(APY)अटल पेंशन योजना के लाभ | एपीवाई खाता खोलने की प्रक्रिया | 60 साल की उम्र से पहले ग्राहक की मृत्यु 

APY kya hai :- अटल पेंशन योजना के फयेदो को जान्ने से पहले अटल पेंशन योजना क्या है इसको समझ लेते है। भारत सरकार (Government of India) द्वारा श्रमिकों के लिए अनेक प्रकार की हित कारी योजनाएं शुरू की जा रही है। उन्ही में से एक है अटल पेंशन योजना (APY) इसकी शुरुआत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1 जून 2015 को मुख्यता असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए की गई थी।

(APY) atal pension yojana ke fayde

Atal Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है। लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।

(APY)अटल पेंशन योजना के लाभ :-

पेंशन की राशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश एवं उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। इसके अलावा असामयिक मृत्यु की दशा में लाभार्थी के परिवार को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

  • अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन की इस अर्थ में सरकार द्वारा की गारंटी होती है।
  • कि यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न अंशदान की अवधि के दौरान कम हुआ तो इस तरह की कमी को सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
  • यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न न्यूनतम गारंटी पेंशन के लिए योगदान की अवधि में रिटर्न की तुलना में अधिक हैं ।
  • तो इस तरह के अतिरिक्त लाभ ग्राहक के खाते में जमा किया जायेगा जिससे ग्राहकों को बढ़ा हुआ योजना लाभ मिलेगा।
  • सरकार कुल योगदान का 50% या 1000 रुपये प्रति साल जो भी कम हो का सह-योगदान प्रत्येक पात्र ग्राहक को करेगी जो इस योजना में 1 जून 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच शामिल होते हैं।
  •  जो किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के एक लाभार्थी नहीं है एवं आयकर दाता नहीं है। सरकार के सह-योगदान वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक 5 साल के लिए दिया जाएगा।
  • वर्तमान में, नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत ग्राहक योगदान एवं उसपर निवेश रिटर्न के लिए के लिए कर लाभ पाने के पात्र है।
  • एनपीएस से बाहर निकलने पर वार्षिकी की खरीद मूल्य पर भी कर नहीं लगाया जाता है और केवल ग्राहकों की पेंशन आय सामान्य आय का हिस्सा मानी जाती है उसपर ग्राहक के लिए लागू उचित सीमांत दर लगाया जाता है। इसी तरह के कर उपचार एपीवाई के ग्राहकों के लिए लागू है।

60 साल की उम्र से पहले ग्राहक की मृत्यु :-

  • ग्राहक की मृत्यु के मामले में, वही पेंशन पति या पत्नी को देय है और दोनों की मृत्यु पर (ग्राहक और पति या पत्नी) 60 साल की उम्र तक संचित पेंशन धन नामांकित (nominee) को वापस किया जायेगा।
  • 60 वर्ष से पहले ग्राहक की मृत्यु के मामले में, एपीवाई खाते में शेष अवधि के लिए जब तक मूल ग्राहक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता, निहित योगदान अपने नाम में जारी रखने का विकल्प पति या पत्नी के पास उपलब्ध होगा। ग्राहक का पति या पत्नी मृत्यु पर वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा जो ग्राहक को देय था।
  • या, एपीवाई के तहत पूरे संचित कोष पति या पत्नी/नामिती को लौटा दी जाएगी।

(APY)एपीवाई खाता खोलने के लिए प्रक्रिया :-

  1. बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस जहां व्यक्ति का बचत बैंक है को संपर्क करें या यदि खाता नही है तो नया बचत खाता खोलें
  2. बैंक/डाकघर बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध करायें और बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई पंजीकरण फार्म भरें
  3. आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं । यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में संचार की सुविधा हेतु प्रदान की जा सकती है।
  4. मासिक/तिमाही/छमाही योगदान के हस्तांतरण के लिए बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें

योगदान की विधि, कैसे योगदान करें और योगदान की नियत तारीख:-

योगदान मासिक/तिमाही/छमाही अंतराल पर बचत बैंक खाता/ग्राहक के डाकघर बचत बैंक खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है। मासिक/तिमाही/छमाही योगदान वांछित मासिक पेंशन और प्रवेश के समय ग्राहक की उम्र पर निर्भर करता है। 

एपीवाई के लिए योगदान , माह के किसी भी विशेष तारीख को बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है, मासिक योगदान की दशा में पहले महीने के किसी भी दिन या तिमाही योगदान की दशा में तिमाही के पहले महीने के किसी भी दिन या अर्ध-वार्षिक योगदान के मामले में छमाही के पहले महीने के किसी भी दिन।

पेंशन की आवश्यकता किन लोगो को होती है:-

  • उम्र के साथ संभावित कमाई आय में कमी
  • परमाणु परिवार का उदय – कमाउ सदस्य का पलायन
  • जीवन यापन की लागत में वृद्धि
  • दीर्घायु में वृद्धि
  • निश्चित मासिक आय बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करता है।

Q&A Of Atal Pension Yojana

1.प्रशन :- अटल पेंशन योजना क्या है ?

उत्तर :- Atal Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है।

2.प्रशन :-अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है?

उत्तर :-यदि पेंशन 5,000 रुपये महीने लेना है तो प्रति माह 210 रुपए प्रीमियम जमा कराना होगा। यदि राशि उम्र के साथ बढ़ती जाएगी। अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को न्यूनतम 1,000 रुपए से लेकर अधिकतम 5,000 रुपए तक की पेंशन मिलेगी। ये पेंशन 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद से आपको हर महीने आजीवन मिलती रहेगी।

3.प्रशन :-अटल पेंशन योजना कौन ले सकता है?

उत्तर :-Atal Pension yojana 2023: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1 जून 2015 को शुरू की गयी थी। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते है

atal pension yojana nsdl | pm atal pension yojana | atal pension yojana eligibility | what is atal pension yojana | atal pension yojana launch date | atal pension yojana (apy)

(FAQ) Of Atal Pension Yojana Benefits

1.प्रशन :- मिनिमम कितनी पेंशन मिल सकती है ?

उत्तर :-इस योजना के तहत सब्सक्राइबर को उसके कंट्रीब्यूशन के आधार पर 60 साल की उम्र होने के बाद बाद हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये तक के पेंशन की गारंटी मिलती है।

2.प्रशन:- सब्सक्राइबर की मौत हो जाने पर क्या होगा ?

उत्तर :- सब्सक्राइबर की मौत हो जाने पर योजना का लाभ उसके नॉमिनी को मिलता है।

apy scheme | apy full form | (apy) atal pension yojana | atal pension yojana benefits